घाटशिला, मई 1 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के भाटीन पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय में विगत दिनों हुई वज्रपात से स्कूल परिसर में लगी जलमीनार पूरी तरह से खराब पड़ गई है। इसकी जानकारी मिलने पर मुखिया श्रीराम सोरेन ने बुधवार को स्कूल का दौरा किया। इस बारे में जानकारी देते हुए मुखिया ने कहा कि विद्यालय के दौरे में सभी बच्चों एवं शिक्षकों से भी स्कूल कि हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। वहीं सभी ने इस जलमीनार कि मरम्मत की मांग की जबकि स्कूल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं मुखिया ने कहा कि जल्द ही विभाग को इसकी जानकारी देते हुए जलमीनार को जल्द ठीक करवाया जाएगा। जबकि विद्यालय में बनाया गया अन्य एक जलमीनार से बच्चों को पानी उपलब्ध हो रही है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति à...