उत्तरकाशी, जून 16 -- भाटिया गांव में दो दिवसीय बाबा बौखनाग मेला ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। बाबा बौखनाग के दर्शन के लिए दूर-दूर क्षेत्र से श्रद्धालु एवं भक्त पहुंचे। भक्तों ने बाबा को चुनरी, श्रीफल, चावल एवं चांदी के छत्र चढ़ाए। बाबा बौखनाग देवता ने अवतरित होकर अपने भक्तों सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। मेला समापन के बाद बाबा की डोली कंसेरू गांव के लिए रवाना हुई। भाटिया में सोमवार को बाबा बौखनाग मेला स्थल थोलूका मैदान में बाबा के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ जुटी। ग्रामीणों ने बाबा की डोली के साथ रासौ नृत्य कार्यक्रम आयोजित कर देवडोली को कंधे पर नचाया। समापन अवसर पर ग्रामीणों और और बाहर से आई ध्याणियों ने पांरपरिक वेशभूषा में सज-धज कर संस्कृति के कई रंग बिखेरे। महिलाओं द्वारा देव डोली संग लोक नृत्य, लोकगीत, रासो तांदी नृत्य के सा...