देवरिया, सितम्बर 9 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सोमवार की शाम से ही नगर की विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही। मेन सप्लाई में दिक्कत, जगह-जगह फॉल्ट और ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण नगरवासियों को करीब 12 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। उमस भरी गर्मी में लोग पूरी रात हलकान रहे। सोमवार की शाम से ही नगर की आपूर्ति गड़बड़ हो गई। देर रात तक विद्युत विभाग के कर्मचारी जगह-जगह फॉल्ट दुरुस्त करने में जुटे रहे। रात करीब 10 बजे तक आपूर्ति बहाल भी कर दी गई, लेकिन कई मोहल्लों में लो वोल्टेज और एक फेज गायब रहने की समस्या बनी रही। इससे लोगों को पंखे-कूलर तक चलाना मुश्किल हो गया। स्थिति और खराब तब हुई जब रात लगभग 11 बजे बीआरडी इंटर कॉलेज के पास 11 हजार वोल्ट का तार अचानक टूटकर गिर गया। इसके कारण पूरे नगर क...