देवरिया, जनवरी 7 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भाटपाररानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 810 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह सफलता थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौराहा के समीप वाहन जांच के दौरान हासिल की। अभियान के क्रम में मंगलवार को भाटपाररानी पुलिस मार्निंग वॉक के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 किलो 810 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व. रामनन्दी सिंह, निवासी रजवाही पतहरा, थाना यादवपुर, जनपद गोपालगंज बिहार ...