देवरिया, सितम्बर 28 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के अहिरौली तिवारी में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 22 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक विकास कुशवाहा ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है और उन्होंने इसे रक्तदान कर विशेष बनाया। साथ ही यह संकल्प भी लिया कि हर जन्मदिन पर रक्तदान करेंगे और समाज को सेवा की राह पर प्रेरित करेंगे। आईसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर पीके गुप्ता ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे पुनीत कार्य है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए। उन्होंने भी इस अवसर पर रक्तदान कर युवाओं को प्रोत्साहित किया। अध्यक्षता अमित कुशवाहा ने किया। शिविर में मुख्य रूप से प्रवक्ता राकेश कुशवाहा, प्रधान ऋषिकांत, अमरजीत कुशवाहा,...