धनबाद, मार्च 2 -- महुदा। भाटडीह ओपी परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय यज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु गेरूआ वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुरलीडीह होते हुए दामोदर नदी के तट पर पहुंची। दामोदर नदी तट पर आचार्यों एवं पुरोहित के द्वारा पूजा अर्चना कर कलश में जल भरण करवाया गया। इसके पश्चात कलश यात्रा वापस मंदिर पहुंची। कलश जल यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय भोले शंकर, जय श्री राम का नारा लगाते चल रहे थे। कलश यात्रा में क्षेत्र के मुखिया एवं काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को फलाहार भी कराया गया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण प...