देहरादून, दिसम्बर 4 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा हिन्दू आस्था और देवी-देवताओं के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन कूच किया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कनक चौक पर ही रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया। भाजयूमो कार्यकर्ता भाजपा महानगर कार्यालय से परेड ग्राउंड के सामने से कांग्रेस भवन की ओर बढ़े मगर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर, पोस्टर लिए हुए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। कुछ देर नारेबाजी करते हुए चौक पर ही कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया। मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली ने कहा कि रेवंत रेड्डी ने पूरे देश के करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। यह बयान न सिर्फ असंवेदनशील ह...