बुलंदशहर, जून 16 -- थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा में रविवार रात चोरों ने भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष के मकान को अपना निशाना बनाते हुए सवा दो लाख की नगदी समेत 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। घटना के समय पीड़ित का परिवार बुलंदशहर गया था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव विसुंधरा निवासी मणिप्रताप चौहान लखावटी मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष हैं। तीन दिन पहले मणिप्रताप चौहान की पत्नी गुंजन चौहान ने बेटी को जन्म दिया था। जिस कारण पूरा परिवार बुलंदशहर गया हुआ था। रविवार देर रात चोर मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और सेफ का ताला तोड़कर सवा दो लाख की नगदी समेत करीब 40 लाख के जेवरात और कीमती सामान चोरी करके ले गए। रात करीब डेढ़ बजे मणिप्...