बुलंदशहर, जून 18 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष के यहां हुई 40 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी हाथ खाली है। पुलिस पीड़ित परिवार को जल्द खुलासे का झूठा आश्वासन दे रही है। जिस कारण पीड़ित में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। बता दें कि गांव विसुंधरा निवासी लखावटी मंडल के भाजयुमो अध्यक्ष मणिप्रताप चौहान के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर रविवार रात सवा दो लाख रुपए की नगदी समेत 40 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए थे। घटना के वक्त पीड़ित का परिवार बुलंदशहर में डिलीवरी कराने के लिए गया हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में एफआईआर दर्ज की थी। मंगलवार की दोपहर सर्विलांस टीम के साथ थाना पुलिस फिर से पीड़ित के यहां पहुंची। पुलिस की जांच में गांव में मौजूद सीसीट...