चतरा, सितम्बर 9 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि। कसारी पंचायत स्थित नीलांबर पीतांबर मैदान चोरबोरा में न्यू यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टुर्नामेंट का भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित कुमार साहू ने पिता काटकर एवं फुटबॉल में किक मारकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच लावालौंग के पोटम एवं लमटा के अमनिया की टीम के बीच खेला गया।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित श्री साहू ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक का विकास होता है एवं खेल को खेल की भावना से खिलाड़ियों को खेलना चाहिए। मौके पर क्लब के अध्यक्ष बबलू कुमार गंझू, उपाध्यक्ष प्रकाश भोक्ता, कोषाध्यक्ष विनोद भोक्ता, राजेश भोक्ता, सचिन संजय भोक्ता, रामावतार भोक्ता, भरत कुमार, उपसचिव सुनील भोक्ता विष्णु भोक्ता, भाजपा नेता शुभम कुमार सोनी आशीष कुमार साहू एवं काफी संख्या में दर्शन गण उपस्थित थे।

ह...