विकासनगर, अक्टूबर 17 -- भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने शुक्रवार को स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर मिट्टी के दीपक खरीदने, विदेशी रंग-बिरंगी रोशनियों का बहिष्कार करने और ग्रीन पटाखों का उपयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश को जरूरत है स्वदेशी को अपनाने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ कहना है कि देश का हर नागरिक स्वदेशी को अपनी आत्मा समझे, आज भारत में सुई से लेकर हवाई जहाज तक बनता है। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लें, हम खुद और अपने संपूर्ण परिवार को स्वदेशी वस्तु इस्तेमाल करने के लिए प्रेरणा देंगे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय तोमर ने कहा कि विदेशी सामान का बहिष्कार कर लोकल सामानों का उपयोग करना होगा। उससे व्यवसाय व रोजगार बढ़ेगा। लोकल अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने से बीमा...