काशीपुर, दिसम्बर 28 -- काशीपुर। रविवार को जसपुर के धर्मपुर यूपी बॉर्डर पर भाजयुमो कार्यकर्ता एकत्र हुए। जहां नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रशांत पंडित का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद यहां से ढोल नगाड़े के साथ रोड शो शुरू हुआ। रोड शो जसपुर मुख्य बाजार, सुभाष चौक, कुंडा, बैलजूड़ी होते काशीपुर पहुंचा। जहां मोहल्ला किला से रोड शो शुरू होकर मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होकर बाजपुर रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पहुंचा। जगह-जगह उनका फूल माला के साथ स्वागत किया। वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी, सतविंदर सिंह यादव, लविश यादव, अवनीश यादव, गगन, दीपू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...