हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने अपनी पत्नी बीडीसी मीना पांडे और समर्थकों के साथ मंगलवार को एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना जांच के उन पर सड़क हादसे का झूठा मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने झूठा मुकदमा वापस नहीं लेने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी। मंगलवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन के परिसर में धरने के दौरान विपिन पांडे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि बड़े-बड़े मामले में पुलिस बिना जांच के मुकदमा दर्ज नहीं करती है लेकिन कुछ भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने उन पर दुर्भावनावश मुकदमा किया है। जिस व्यक्ति को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है वह पूरी तरह स्वस्थ है और खुद घटना से इनकार कर रहा है। घटना की सीसीटीवी उनके पास हैं। कहा कि जब ...