अमरोहा, अक्टूबर 24 -- जोया, संवाददाता। रास्ते में घात लगाकर बैठे युवकों ने भाजयुमो के मंडल महामंत्री पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जानलेवा हमले में वह गंभीर घायल हो गए। वहीं, हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भी भेज दिया है। कस्बा जोया के मोहल्ला चौधरियान में राजवीर सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे आकाश कुमार भाजयुमो संगठन में मंडल महामंत्री हैं। 21 अक्तूबर की शाम वह घर से कहीं जा रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले अमर सिंह ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अमर सिंह ने अर्जुन, अभिषेक और अभय को बुलाते हुए अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया। चारों ने आकाश कुमार को बु...