पिथौरागढ़, जुलाई 10 -- पिथौरागढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज गिरी सूरी का दियूरी ग्राम पंचायत से निर्विरोध प्रधान बनना तय है। गुरुवार को सूरज ने बताया कि नामांकन से पूर्व ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की। इस दौरान सभी ने सर्वसम्मति से उन्हें गांव का मुखिया चुनना तय किया। बताया कि दियूरी से केवल एकमात्र उन्होंने ही नामांकन किया है, जो जांच के दौरान वैध भी साबित हुआ है। सूरज के निर्विरोध प्रधान बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, मेयर कल्पना देवलाल, पूर्व विधायक चंद्रा पंत सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...