लातेहार, दिसम्बर 16 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। भाजयुमो लातेहार जिला इकाई के जिला मंत्री सर्वेश प्रसाद उर्फ बिट्टू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की घोषणा करते हुए अपना त्यागपत्र जिलाध्यक्ष को सौंपा। इस्तीफे में सर्वेश प्रसाद ने संगठन के भीतर कुछ प्रमुख नेताओं द्वारा लगातार उपेक्षा और मनमानी किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस कारण जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही संगठन के मूल सिद्धांतों को भी क्षति पहुंच रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान कार्यप्रणाली में स्वयं को असहज महसूस करने के कारण उन्होंने यह कठिन निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...