बिजनौर, जुलाई 31 -- भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी के साथ मारपीट के आरोपी खालिद का शस्त्र लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिया है। पुलिस ने खालिद का रिवाल्वर जमा करा लिया है। छह जुलाई को कार हटाने को लेकर बीआईसी के पास भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी के साथ कारोबारी खालिद और उसके पुत्र अब्दुल्ला ने मारपीट की थी। शहर कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया था। कोर्ट ने दोनों बाप-बेटे को जमानत दे दी थी। मंगलवार को जनपद आए प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के सामने युवा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी ने अपनी पीड़ा सुनाई थी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएम व एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शहर कोतवाली पुलिस ने शस्त्र धारक खालिद के शस्त्र लाईसेन्स को निरस्त करने का निवेदन डीएम से किया था। डीएम ने शस्त्र धारक खालिद के श...