बोकारो, दिसम्बर 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार तेनुचौक स्थित समाधान कार्यालय में सोमवार को भाजपा पार्टी पदाधिकारियों की ओर से झारखंड प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी के नेताओं ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। विदित हो कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज तेनुघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय कुछ देर के लिए पेटरवार स्थित समाधान कार्यालय में रुके थे, जहां उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप नायक, नागेश्वर सिंह, चंदन सिन्हा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...