भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की बैठक सोमवार को एक विवाह भवन में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष पांडे ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 सितंबर 2025 को टाउन हॉल में होने वाले 'युवा शंखनाद कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन और प्रदेश मंत्री आनंद प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद शेखर, क्षेत्रीय प्रभारी कुश पांडे और पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए। वक्ताओं ने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारत...