मुंगेर, अगस्त 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। भाजयुमो के मुंगेर जिलाध्यक्ष गौतम राज ने अपनी नई जिला कमेटी में हवेली खड़गपुर से तीन नए चेहरे को शामिल किया है। हालांकि एक चेहरा पिछली कमेटी में भी शामिल था। नई जिला कमेटी में हवेली खड़गपुर के मुकेश कुमार यादव को उपाध्यक्ष जबकि रवि सिंह एवं धनराज कुमार को जिला मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। रवि सिंह हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसंडो गांव के रहने वाले है। जो पूर्व में उत्तरी क्षेत्र के पूर्व प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। साथ ही पिछली जिला भाजयुमो कमेटी में भी जिला मंत्री रहे थे। वहीं धनराज कुमार नगर के मुख्य बाजार निवासी है जो पूर्व में कार्यालय मंत्री के दायित्व पर थे। जिला मंत्री रवि सिंह ने कहा कि वे छात्र जीवन से ही छात्रहित, समाजहित और राष्ट्रहित के लिए काम...