धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) धनबाद महानगर की ओर से बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। आंबेडकर चौक से शुरू होकर कोर्ट मोड़ और शहीद रणधीर वर्मा चौक होते हुए हीरापुर स्वामी विवेकानंद चौक पर यात्रा समाप्त हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष नित्यानंद मंडल के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। हाथ में तिरंगा थामे भारत माता की जय, वंदे मातरम और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते युवा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नजर आए। नित्यानंद मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि समाज का हर वर्ग इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने घरों पर तिरंगा लगाएं। जिला पर...