बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से 14 सितंबर को कंकौल स्थित प्रेक्षागृह में भाजयुमो की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। कार्यक्रम का नाम रखा गया है युवा शंखनाद। इसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्थानीय सांवद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र शिरकत करेंगे। इसमें सात से आठ हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। ये बातें भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री शशिरंजन व जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने कहीं। वे शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। शशिरंजन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत में युवाओं की बड़ी भूमिका होगी। कह...