रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा धार्मिक आस्था और देवी-देवताओं के प्रति की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। विरोधस्वरूप कार्यकर्ताओं ने शहर के जेपीएस के सामने रेड्डी का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि इससे देशभर के करोड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्ति को मर्यादा और आस्था का सम्मान बनाए रखना चाहिए, ताकि सामाजिक सौहार्द प्रभावित न हो। यहां रक्षित सिंह, केके त्रिपाठी, दीपक गंगवार, अंकित, रीतेश गोस्वामी, विक्की रावत, बिट्टू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...