संतकबीरनगर, अप्रैल 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में रविवार को यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के तहत ख़लीलाबाद स्थित बाईपास चौराहे पर जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपक मल्ल ने सर्व प्रथम बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया, इसके बाद वन नेशन वन इलेक्शन से सम्बन्धित कार्ड का संचालन किया। इस अवसर पर दीपक मल्ल ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत के भविष्य एवं कुशल लोकतंत्र की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। एक देश एक चुनाव के माध्यम से बार- बार हो रहे चुनावों पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को बचाया जा सकेगा। जो देश के विकास में काम आएगा। युवा नेता माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि एक देश, एक चुनाव न केवल एक प...