चाईबासा, अप्रैल 30 -- गुवा । भारतीय इस्पात मज़दूर महासंघ (भाजमस) जो भारतीय मज़दूर संघ (बीएमएस) की औद्योगिक इकाई है की 17वीं त्रैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 27-28 अप्रैल 2025 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देशभर के स्टील उद्योगों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया और एक नई केंद्रीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। सम्मेलन के दौरान देवेंद्र कुमार पांडे, औद्योगिक प्रभारी एवं एनजेसीएस के सदस्य की देखरेख में नई कार्यकारिणी घोषित की गई। इस अवसर पर गणेश मिश्रा, उप आयोजन सचिव भी मौजूद रहे। विभिन्न इस्पात उद्योगों से प्रतिनिधियों को चुना गया, जिसमें प्रमुख रूप से विशाखापत्तनम, राउरकेला, भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर,बर्नपुर, गुवा, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, राजहरा और अन्य स्थानों से प्रतिनिधि शामिल...