लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सबसे बड़ी माफिया पार्टी है। सरकार टॉप टेन अपराधियों की सूची जारी करे। भाजपा के लोग खुद माफियाओं की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन ईंधन की जुगाड़ में रहते हैं। सपा प्रमुख ने रविवार को पार्टी कार्यालय में व्यापारियों के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि वाराणसी, गोरखपुर, चंदौली, कुशीनगर, लखनऊ, कन्नौज, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, मिर्जापुर में टॉप 10 माफिया कौन है। सरकार के लोग आईना लेकर जब सभा में जाते हैं तभी उन्हें याद आ जाता है कि हर जिले में माफिया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी से राज्यसभा चुनाव में समर्थन मांगा और कहा कि...