जयपुर, मई 14 -- नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता को लेकर जारी अनिश्चितता की स्थिति को संवैधानिक परम्पराओं पर कुठाराघात करार दिया है। इस मुद्दे पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पहले ही तीन बार पत्र लिखे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी क्रम में उन्होंने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को पत्र भेजते हुए विधायक की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की है। जूली ने कहा कि इस मामले में विधानसभा सचिवालय की निष्क्रियता और ढिलमुल रवैया कई प्रकार के संदेहों को जन्म दे रहा है। उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सात दिन की निर्धारित समयावधि में कोई फैसला नहीं लिया जाना लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है। गौरतलब है कि विधायक कंवरलाल मीणा को लेकर अदालत का निर्णय विधानसभा सचिवालय को...