हापुड़, सितम्बर 8 -- भाजपा के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े को सफल बनाने का आवाह्न किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दो अक्तूबर को जयंती तक रहेगा। हर साल की तरह इस साल भी सभी कार्यकर्ता इसको सफल बनाए। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित जीवनी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रबुद्धजनों से संवाद, नमो मैराथन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि, वृक्...