लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा ने कहा की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन है। इस बार पार्टी इसे सेवा पर्व के रूप में मना रही है। रक्तदान अभियान, नमो मैराथन स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला प्रतियोगिता व 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर संगोष्ठी आयोजित होगी। दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में भाजपा मनाएगी। जिला प्रभारी वासुदेव मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।

ह...