पटना, अप्रैल 9 -- बिहार भाजपा ने 15 अप्रैल को मिलर हाईस्कूल में आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया है। भाजपा के एससी मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य वरीय नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन की सफलता को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार, इस कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा अनुसूचित समाज के लोगों को लाने की तैयारी है। पार्टी आंबेडकर जयंती के बहाने अनुसूचित जाति के वोटरों को साधने की तैयारी की है। इसलिए सबसे पहले 14 अप्रैल को जिलास्तर पर आंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है, जबकि 15 अप्रैल को मिलर हाईस्कूल में राज्य स्तरीय समारोह होगा। इस समारोह को लेकर 10 अप्रैल को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और अ...