विकासनगर, अगस्त 8 -- भारतीय जनता पार्टी की विकासनगर शहर मंडल की शुक्रवार को नगर एक वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुई बैठक में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया, जबकि 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा रैली निकाली जाएगी। मंडल अध्यक्ष शुभम गर्ग ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से ठीक एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन की त्रासदी में लाखों लोग प्रभावित हुए, जिसमें कई लोगों ने अपने प्राण गंवाए, अनेक लोगों को अपना घर-बार छोड़कर शरणार्थी जीवन अपनाना पड़ा। भाजपा इस अवसर पर उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने इस विभाजन की भयावहता को झेला और अपनी हिम्मत से दोबारा जीवन खड़ा किया। उन्होंने कहा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन अनगिनत पीड़ितों के स...