गुमला, अगस्त 6 -- गुमला, संवाददाता। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय भारतीय जनता पार्टी के तहत कार्यशाला आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल की अध्यक्षता में वाले इस कार्यशाला बतौर मुख्य अतिथि अभियान प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि यह अभियान अब केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि लोगों की आदत बन गया है। लोग गर्व के साथ अपने घरों में तिरंगा लगाकर राष्ट्रप्रेम व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे राज्य में 10 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। हाल ही में देश की सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व में भारत की वीरता का परिचय दिया है। जिससे देशभक्ति की भावना और भी प्रबल हुई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि 13 अगस्त को गुमला जिला मुख्यालय में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जि...