लखीमपुरखीरी, नवम्बर 6 -- लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर भाजपा के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में 11 नवम्बर को मढ़िया पुलिस चौकी के पास से पदयात्रा शुरू की जाएगी। भाजपा नेता व कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। इस पदयात्रा का नेतृत्व विधायक सौरभ सिंह सोनू करेंगे। पदयात्रा को लेकर बैठक में रूपरेखा तय की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बाबू रामेश्वर दयाल महाविद्यालय फत्तेपुर में कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू की अध्यक्षता में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह रहे। इसके अलावा महामंत्री ज्योतिरमय बरतरिया ने भी सम्बोधित किया। पूर्व सांसद जुगल किशोर ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से बैठक में शामिल होने की अपील की। इ...