पटना, सितम्बर 13 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि मोदी मित्र अभियान जनता के साथ भाजपा के रिश्ते को और मजबूत करेगा। इसका उद्देश्य हर विधानसभा क्षेत्र से दस हजार डिजिटल योद्धाओं को तैयार करना है। यह केवल चुनावी रणनीति नहीं बल्कि जनजागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम है। एनडीए सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को जनता तक पहुंचाना ही इस अभियान का लक्ष्य है। इसके पहले शनिवार को रवीन्द्र भवन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग के तत्वावधान में मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का शुभारंभ किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान युवा शक्ति को जोड़ने और बिहार के हर मतदाता तक सटीक जानकारी पहुंचाने का सबसे बड़ा माध्यम बनेगा। एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार ने सड़...