नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में एक बड़ा फैसला लेते हुए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में मेयर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 'आप' ने माना कि 2022 के एमसीडी चुनाव में मिली जीत अब उसके हाथ से फिसल चुकी है और बहुमत अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हक में है। 'आप' के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज और पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने सोमवार सुबह इस बात की घोषणा की कि उनकी पार्टी मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने जा रही है। दिल्ली नगर निगम के वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए 25 अप्रैल 2025 को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव होने हैं। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए 'आप' की हार और भाजपा उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी। ऐसे में लड़कर हारने की बजाय 'आप' ने बिना लड़े भाजपा के लिए रास्ता साफ करने का फैसला किया। वर्ष 2022 में 7...