रिषिकेष, अगस्त 8 -- डोईवाला ब्लॉक प्रमुख सीट सामान्य होने से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने सीट पर गुमानीवाला प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी को उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है, जिससे 14 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। डोईवाला ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की 40 सीटें हैं। भाजपा ने मंजू नेगी को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि, कांग्रेस इस सीट पर अपना चेहरा तय नहीं कर पाई है, जिससे कांग्रेस में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 14 अगस्त को होने वाले ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख कनिष्ठ प्रमुख के निर्णय में दोनों संगठन पाले में मत लानें को भरसक प्रयास में जुटे है। मालूम हो कि, ब्लॉक में बीडीसी पदों में 23 महिलाएं और 17 पुरुष निर्वाचित हुए हैं, जिसके चलते प्रमुख चुनाव में महि...