पिथौरागढ़, अक्टूबर 3 -- पिथौरागढ़। नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए एडवोकेट कैलाश चंद्र पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी को अपना इस्तीफा भेजा है। शुक्रवार को एडवोकेट पंत ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नगर निकाय चुनाव से पहले उनकी भारतीय जनसहभागिता पार्टी का विलय करने की बात और भविष्य में सम्मानजनक पद देने की बात कही। निकाय चुनाव में जीत के बाद उनको व कार्यकर्ताओं को कोई महत्व नहीं दिया गया। बताया कि विभागों,निकायों में तैनात दैनिक वेतन भोगियों व संविदा कर्मियों को नियमितीकरण,राजकीय पेंशनरों को 65 वर्ष में 5 प्रतिशत, 70 वर्ष में 10 प्रतिशत वृद्धि करने की मांग रखी। नमक में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई न होने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार सीएम कार्यालय को पत्र ...