हमीरपुर, दिसम्बर 12 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रीतम सिंह किसान की राजनैतिक शुरुआत भाजपा से हुई। पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। बाद में वो पार्टी से किनारा करके कांग्रेस में चले गए और कांग्रेस ने लगातार दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रीतम सिंह को टिकट दिया। दोनों चुनावों में उनकी करारी हार हुई। प्रीतम सिंह ने 2007 के विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रीतम सिंह राठ विधानसभा से चुनाव लड़ने उतरे, लेकिन अपने ही गण में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा और वो तीसरे स्थान पर रहे। समय के साथ-साथ पार्टी में कोई खास तवज्जो न मिलने पर प्रीतम सिंह का भाजपा से मोह भंग हो गया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रीतम सिंह किसान ने भाजपा से टिकट को लेकर हाथपैर मारे, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया और कांग्रेस...