जमशेदपुर, सितम्बर 4 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए जाने वाले सेवा पखवाड़ा की तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को भालूबासा स्थित शीतला भवन सभागार में भाजपा जमशेदपुर महानगर की कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की।सुधांशु ओझा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे जोड़ने और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अवसर है। वहीं, सांसद आदित्य साहू ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, प्रदर्शनी, वोकल फॉर लोकल अभियान और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तक वितरण जैसी गतिविधियां होंगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा 2 अक्तूबर को गा...