औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- ओबरा प्रखंड के खुदवां मंडल में शुक्रवार को भाजपा सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष सिकंदर आलम ने की, जबकि संचालन उपेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री टैगोर जी और किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक विभिन्न सामाजिक और सेवा गतिविधियां शामिल होंगी। कार्यक्रमों के तहत 21 सितंबर को मंडल स्तर पर वृक्षारोपण, धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान तथा सरकारी अस्पतालों में रोगियों की सेवा जैसे कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं...