दुमका, सितम्बर 21 -- भाजपा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 14 युवाओं ने किया रक्तदान दुमका, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में भाजपा नेता कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ राय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वयं विश्वनाथ राय ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उनके साथ रविशंकर राय, दिलजीत राय, दीपक राय, विमलेश कुमार राय, टिकेश्वर राय, धनंजय राय, अनिल भंडारी, कुंदन देवी, नागेंद्र यादव, संजय प्रसाद, विपिन कुमार, राजीव गंधर्व, राहुल मिर्धा समेत 14 युवाओं ने भी रक्तदान किया। वहीं रक्तदान के पश्चात भाजपा नेता विश्वनाथ राय ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। यह रक्त किसी असहाय व गरीब की जान को बचा सकता है। बहुत से लोगों म...