लखनऊ, जनवरी 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अधर्म के रास्ते पर है। शंकराचार्य और साधु-संतों को गंगा स्नान से रोका जाना सबसे बड़ा अधर्म है। भाजपा शंकराचार्य और साधु संतों को अपमानित कर रही है। सनातन धर्म का अपमान कर रही है। इस पाप की भागीदार भाजपा सरकार है। उन्होंने नोएडा की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि कार्रवाई करने की जगह दोषियों को बचाने में जुटी है। सवाल यह है कि सरकार के तमाम विभाग उसकी जान क्यों नहीं बचा पाएं, सुनने में आ रहा है कि ठंडा पानी होने के कारण कोई जान बचाने नहीं आया। सरकार की लापरवाही की वजह से उस इंजीनियर की जान गई है। अखिलेश गुरुवार को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर लखनऊ गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे...