नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली-नोएडा-दिल्ली से मीठापुर तक 9 किलोमीटर का हिस्सा अगले जून तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार यह हिस्सा चालू हो जाने के बाद, इससे ना केवल दिल्ली और NCR के लोगों का सफर आसान हो जाएगा, बल्कि ट्रैफिक जाम कम होने से प्रदूषण भी कम होगा। बिधूड़ी ने कहा कि उन्होंने संसद के हाल ही में खत्म हुए शीतकालीन सत्र के दौरान एक सवाल उठाया था। बिधूड़ी ने बताया कि इसके जवाब में, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रोजेक्ट पैकेज-वन का निर्माण कार्य, जो DND जंक्शन से जैतपुर तक नौ किलोमीटर का हिस्सा है, अब अपने आखिरी चरणों में है। उन्होंने कहा क...