नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा अपने सांसदों की एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को आयोजित कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी 2.0 सुधारों के लिए सम्मानित किया जाएगा। अगले दिन यानी सोमवार को एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव नौ सितंबर को होना है। भाजपा सांसदों की यह दो दिवसीय कार्यशाला संसद परिसर में होगी। भाजपा का कहना है कि जीएसटी में हुए बदलाव से जनता पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। भाजपा के सहयोगी दलों को भी उम्मीद है कि कई वस्तुओं की कीमतों में कमी से लोगों में सकारात्मक माहौल बनेगा, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें फायदा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, कार्यशाला की योजना पहले से ही तैयार कर ली गई थी। इस कार्यश...