लखनऊ, अक्टूबर 31 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल का जो रास्ता था, वही 'पीडीए' का भी है। 'पीडीए' पीड़ा के एक सूत्र में बंधा हुआ है। भाजपा सरकार पटेल के विचारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा की मूल पार्टी आरएसएस है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। आरएसएस पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने नफरत फैलाने का आरोप था। भाजपा अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरदार पटेल की बात करती है। भाजपा सरकार में देश की सीमाएं सिकुड़ रही हैं। समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इनके साथ समाजवादी आंदोलन के जनक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती भी मनाई गई। अखिलेश ने दोनों की प्रतिमाओं पर माल्यार...