एटा, अप्रैल 10 -- गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए मारहरा विधायक वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि मोदी और योगी सरकार में हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि पार्टी दिन रात काम कर रही है। इससे लोगों को राहत मिल सके। हर क्षेत्र में विकास हुआ। सड़कें हो अथवा मेडिकल कॉलेज यह सभी देन भाजपा सरकार की है। पार्टी की ओर से भेजे गए अनुराग पांडेय ने कहा कि देश के अलावा विदेशों में भी मोदी सरकार ने देश का नाम रोशन किया है। कासगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, संतोष चौहान, सर्वेश उपाध्याय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील गुप्ता भाइया ने किया। इस मौके पर प्रवीन शर्मा, कौशिक राजपूत, मुकेश राजपूत, अतुल सिकरवार, सतीश वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हि...