बदायूं, सितम्बर 2 -- उसहैत। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने गांव मठुला में बने प्राथमिक विद्यालय को बच्चों के लिए समर्पित किया। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि उसावां ब्लॉक क्षेत्र में कई स्कूल, कॉलेज खुलवाये हैं। विधायक ने कहा कि कटरासादतगंज,माधुरी नगला, उसहैत, भुंडी,रसूलपुर नगला में राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल खुलवा दिये हैं। उसावां राजकीय डिग्री कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जहां हमारे पुराने स्कूल गंगा नदी में समां चुके हैं। वह भी पुन:बनवाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को समय से प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की। बीईओ ओमप्रकाश वर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, पूर्व बीआरसी गयाराम भारती,...