बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- गुलावठी। नगर के ग्राम देवली स्थित बसंती देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में एमएलसी श्रीचंद शर्मा पहुंचे और सरकार की नीतियों से अवगत कराया। कॉलेज प्रबंधन समिति ने एमएलसी श्रीचंद शर्मा का माला पहनाकर और शॉल उढ़ाकर अभिनंदन किया। संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा कि लंबे समय से शिक्षक संगठनों द्वारा कैशलेस चिकित्सा सेवा की मांग उठाई गई थी उसको मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार में शिक्षकों, प्राथमिक, माध्यमिक,शिक्षा मित्र,रसोइया सहित जो भी इस सेवा के अंतर्गत आ रहे हैं उनको कैशलेस चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार शिक्षकों के हित के लिए ही कार्य कर रही है। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरपाल तेवतिया, स्कूल के प्रबंधक अंकुर सिंह, प्रभात मुद्गल, सहित अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल एवं...