लखनऊ, फरवरी 16 -- -दिल्ली में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदय विदारक लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि दिल्ली में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदय विदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज नहीं एक उस परिवार वालों की तरह सोचना होगा, जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोए हैं। मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुंचाने का ईमानदार इंतजाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। भाजपा सरकार मौत छुपाने का पाप न करें। अखिलेश ने रविवार को जारी बयान में कहा कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं से भरी बसों व अन्य वाहनों की दुर्घटना की रोज आ रही ख़बरें बेहद दुखद हैं। कारण ये है कि भारी जाम व अव्यवस्था के कारण ड्राइवरों की हालत बहुत ख़राब है। न उनकी थकान उ...