देवरिया, अगस्त 8 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार में देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। गांव की सड़कें भी आरसीसी व इंटरलाकिंग हो रही हैं। गांव में शुद्ध पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक बनाने के साथ ही पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जनता के लिए यह 15 किमी सड़क क्षेत्र के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। गुरुवार को वे अकटही बाजार में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डरैला से अकटही बाजार, टीकमपार, ततायर बुजुर्ग होते हुए खामपार तक बनने वाली 15 किमी सड़क का विधायक ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। पूर्व की सरकारों में सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर रहा। विपक्षी नेता ने समाज को...